India News: RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले, लाहौर और कराची के बिना भारत अधूरा | RSS

2022-12-24 34

#rss #indreshkumar #amarujalanews

आज से ठीक 20 वर्ष पूर्व 24 दिसंबर 2002 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन किया गया था। इसे शुरू करने वालों में पूर्व संघ प्रमुख के सी सुदर्शन, संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार, मुस्लिम बुद्धिजीवी मौलाना वहीदुद्दीन खान और हाजी इलियासी शामिल थे। 20 वर्षों की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के ऐवान ए गालिब में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने शुक्रवार को अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया।